रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सामने घाट, छित्तूपुर, मारुती नगर इत्यादि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा के बढ़ते जल स्तर को क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए सामने घाट पर लगे ऑटोमेटिक गेट के कारण हो रहे जल जमाव को रोकने के लिए गेट को मैनुअल करने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जल्द ही तटबंध बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मानस कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रमना अमित पटेल, जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, सहित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment