एनडीआरएफ वाराणसी ने जन जागरूकता बढ़ाने हेतु 'बाइकथान 2025' के साइकिल रैली में लिया भाग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 31, 2025

एनडीआरएफ वाराणसी ने जन जागरूकता बढ़ाने हेतु 'बाइकथान 2025' के साइकिल रैली में लिया भाग

 

वाराणसी काशी के निवासियों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के क्रम में एक साइकिल रैली का आयोजन शहीद उद्यान, सिगरा में किया गया। जिसमें उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने भारी संख्या में जोश के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने बचाव कार्मिकों को बताया कि इस रैली का एक उद्देश्य यह भी हैं कि काशी के लोगों को मोटर वाहनों की जगह साइकिल के अधिक से अधिक प्रयोग के प्रति प्रेरित करना जिससे शहर के प्रदूषण को नियंत्रित कर लोगों के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन किया जा सके।

इस 'बाइकथान 2025' के साइकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी वाराणसी सतेन्द्र कुमार (आई.ए.एस.)द्वारा वाराणसी पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल (आई.पी.एस.) की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिसका पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः सिगरा में ही समापन किया गया। इस आयोजन में एनडीआरएफ के अतिरिक्त जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाओं और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad