रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मड़ाव गांव में रविवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दर्जनों लोगों का स्वागत करते हुए अपना दल एस पार्टी का सक्रिय एवं साधारण सदस्य बनाया। विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने उपस्थित जिला, विधान सभा, सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान कर बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने हेतु आवाहन किया। संचालन राजकुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, अखिलेश पटेल,जिलाध्यक्ष आईटी मंच गोविंद पटेल ,श्याम बली पटेल, विनोद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment