रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर औढ़े स्थित अपने आवास परिसर तथा गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई तथा पौधारोपण कर पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा पूर्व विधायक ने कोरौता स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को फल, बिस्किट तथा मिठाई वितरण किया।इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के आवास पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के जन्मदिन को मनाया। कार्यकर्ताओं ने उनको दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामना एवं हार्दिक बधाई दी।इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद श्याम भूषण शर्मा, अजय दुबे, आलोक पांडे,अजय दुबे अमित सिंह राजन, आलोक पांडे, गोपाल नारायण सिंह, विकास दुबे, विपिन पांडे उदयभान सिंह उदल ,गुड्डू सिंह, अजय पांडे, पुनवासी पटेल ,वीरेंद्र पटेल, नीरज, देवेंद्र सिंह गोपाल, दीपक सिंह, भोला मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment