संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में हुई जनसुनवाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 20, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में हुई जनसुनवाई

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब ।तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 173 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। तेरह मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। उपजिलाधिकारी  ने शिकायतों को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकरण में उचित कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी।समाधान दिवस में ज़मीन से संबंधित विवादों की शिकायतें सबसे अधिक रही।कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चकरोड और आम रास्तों पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है,जिससेआवागमन में समस्या हो रही है। नाली निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या भी दर्ज कराई गई। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी जैसी कई अन्य शिकायतें भी सामने आईं। टोडरपुर गांव की महिलाओं ने कहा कि उन्होंने दो बार समाधान दिवस पर शिकायत करके अपने बस्ती में पेयजल की मांग की थी लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया। उप जिलाधिकारी ने एक हफ्ते के अंदर पाइपलाइन बिछाने का निर्देश जल निगम के अभियंता को दिया। बेनीपुर गांव निवासी इस्माइल अली ने मिर्ज़ामुराद पुलिस पर जबरन ज़मीन कब्ज़ा कराने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad