लोकबन्धु राजनारायण विधि महाविद्यालय में इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 क्लास रूम से कोर्ट रूम तक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 19, 2025

लोकबन्धु राजनारायण विधि महाविद्यालय में इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 क्लास रूम से कोर्ट रूम तक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।लोकबंधु राजनारायण विधि महाविद्यालय मोतिकोट गंगापुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 से 18 अक्टूबर के मध्य “इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. विजय कुमार, सहायक प्राध्यापक, विधि विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विधिक प्रणाली, न्यायालीय प्रक्रिया एवं सामाजिक न्याय से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना है ताकि वे व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर सकें और विधि के क्षेत्र में व्यावहारिक दक्षता प्राप्त करें।इस कार्यक्रम के संचालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,वाराणसी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय परिवार की ओर से आलोक कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, को उनके मार्गदर्शन और सौजन्य के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विधि विद्यार्थियों को समाज में न्याय के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे।यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad