श्री अंबिका सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज में प्रथम पुरातन छात्र समागम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 19, 2025

श्री अंबिका सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज में प्रथम पुरातन छात्र समागम का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।भैरवतालाब स्थित श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रबंधक एवं संरक्षक शैलेंद्र सिंह शैलू की उपस्थिति तथा प्रधानाचार्य डॉ गोविंद नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रथम पुरातन छात्र समागम 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के बयोबृद्ध सेवानिवृत शिक्षक अमरनाथ पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय व प्रबंधक शैलेंद्र सिंह शैलू ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं कॉलेज के संस्थापक अंबिका प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव तथा उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस जे पटेल सहित आए हुए अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे अनुभवी पुरातन छात्रों ने अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए वर्तमान में अध्यनरत विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। जिसके दौरान प्रधानाचार्य डॉ गोविंद नारायण सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी पुरातन छात्रों को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक शैलेंद्र सिंह शैलू ने किया।कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से शारदा प्रसाद सिंह, डॉ आनंद यादव, उपेंद्र सिंह गौतम, सुशील सिंह तोयज,प्रवीण सिंह गौतम, डॉ अनिल कुमार ,सौरभ श्रीवास्तव, चंदन पटेल, शिवपूजन सिंह, डॉ अरुण, विजय यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad