एसआरवीएस के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दी भव्य प्रस्तुति - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 18, 2025

एसआरवीएस के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दी भव्य प्रस्तुति

 

शैक्षणिक अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चकिया चन्दौली एस0आर0वी0एस0 सिकन्दरपुर विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2025  (स्पन्दन – 10) का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक, चन्दौली एवं विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह (डी.आई.जी. सीआरपीएफ),  संजय कुमार (डी.आई.जी. रेंज आफिस सीआरपीएफ) व प्रद्यूम कुमार सिंह (कमांडेंट सीआरपीएफ)  के द्वारा दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव 2025 (स्पन्दन – 10) का शुभारम्भ किया गया। एस0आर0वी0एस0 सी0बी0एस0ई0 एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी भव्य प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।जैसे दिव्य आराधना प्रोग्राम में अर्जुन, दिग्विजय सिंह, हर्शिता व अन्य छात्र/छात्राएं,ज्ञान गंगा प्रोग्राम में धनश्री, पियूष, तेजश सोनी, अंश जी  व व अन्य छात्र/छात्राएं, महिषासुर मर्दिनी 

प्रोग्राम में दिक्षा सिंह, तनु मिश्रा, अंजलि व व अन्य छात्र/छात्राएं,पृथ्वी राज चैहान प्रोग्राम में विवेक, रूद्र, जैश व व अन्य छात्र/छात्राएं,उत्तर रामायण प्रोग्राम में श्रीनिका, अनिका, आदित्य सिंह, विष्णु प्रिया, सुरभि, हर्षिता व व अन्य छात्र/छात्राएं,वाइब्रेंट इंडिया प्रोग्राम में आकांक्षा, शिवांगी, साक्षी व व अन्य छात्र/छात्राएं,किड्स राॅक एण्ड रोल प्रोग्राम में मिस्बा, अनुज, विग्नेश व व अन्य छात्र/छात्राएं, जय हो प्रोग्राम में श्वेता, अंकिता, नयन व व अन्य छात्र/छात्राएं वएंकरिंग में  आयुषी, अराध्या चतुर्वेदी, अनिरूद्ध, विश्वेष समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं उक्त अवसर पर सत्र 2024-25  में शैक्षणिक अंकों के आधार पर कक्षा नर्सरी से 12 तक में प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्र/छात्रा क्रमशः (युग श्रीवास्तव नर्सरी, आदित्य मौर्य एल0के0जी0, रुद्रांश सिंह यू0के0जी0, आद्रिती कक्षा 1, अवनी सैनी कक्षा 2, किशन कुमार कक्षा 3, वेदिका मौर्या कक्षा 4, समृद्धि झाॅ कक्षा 5, दिपिका सिंह कक्षा 6, स्वयम सिंह कक्षा 7, श्लोक मौर्य कक्षा 8, साक्षी यादव कक्षा 9, दिक्षा सिंह कक्षा 10, उजाला मौर्य 11 मैथ, दिपाली जायसवाल कक्षा 11 बायो, अंश पटेल कक्षा 11 कामर्स, आर्यन पाठक कक्षा 11 ह्यूमिनिटीज, आर्यन कुमार मौर्य कक्षा 12 मैथ, अनुकृति सिंह कक्षा 12 बायो, पूनम मौर्या कक्षा 12 कामर्स, ख़ुशी कक्षा 12 ह्यूमिनिटीज को चेक देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती मालती सिंह, प्रबन्ध निदेशक  छत्रबली सिंह, सहायक प्रबन्ध निदेशक श्याम जी सिंह, डायरेक्टर श्रीमती सरिता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती रीता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती अनामिका सिंह, प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा, शैक्षणिक सलाहकार  प्रभात कुमार, प्राचार्य संजय पाठक महाविद्यालय, स0 प्राचार्य जयदीप सिंह बी0एड0/बी0टी0सी, स0 प्राचार्य अनिल कुमार लाॅ कालेज, सचिव आनन्द प्रताप सिंह सी0बी0एस0ई0 एवं सचिव महाविद्यालय सुमित सिंह व कोआर्डिनेटर खुशबू शर्मा, आकांक्षा सिंह, अदब जहाँगीर, नीलम झाॅ, एक्टिविटी इंचार्ज श्वेता चौधरी व प्रीति मिश्रा एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad