सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी का सम्मान एवं विदाई समारोह संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 1, 2025

सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी का सम्मान एवं विदाई समारोह संपन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित सिद्धिविनायक पैलेस में बुधवार को पशुचिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार राव की अध्यक्षता में गंगापुर के पशुधन प्रसार अधिकारी राम मोहन कन्नौजिया के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान एवं बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ.आर एस राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष  दिवाकर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव एवं सचिव अरविंद कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।अतिथियों ने समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त पशुधन प्रसार अधिकारी समर बहादुर सिंह, दशरथ सिंह, करुणाकर सिंह, कामेश्वर सिंह, राम मूर्ति सिंह, छविनाथ मौर्य एवं कमल नयन सिंह इत्यादि सेवानिवृत सभी पशुधन प्रसार अधिकारियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।कार्यक्रम का स्वागत एवं संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी वेद प्रकाश एवं पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के महामंत्री शैलेश चौधरी ने किया।इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार राव, वर्तमान पशुधन प्रसार अधिकारी संजय सिंह, संतोष कुमार, रामू प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, ऋषिकांत यादव, सुषमा गौतम, आनंद सिंह विभाग के सांख्यिकी अधिकारी त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रधान लिपिक  विनय सिंह, तथा हिमांशु, शुभम श्रीवास्तव, विकास, अनित समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad