शहाबगंज चन्दौली क्षेत्र के डुमरी गांव में रविवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा का मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नई कमेटी का गठन भी किया गया और 11-12 अक्टूबर को शिकारगंज स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में होने वाले दो दिवसीय जिला सम्मेलन के लिए 45 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। शहाबगंज मंडल की नई कमेटी में स्वामीनाथ अध्यक्ष, नंदलाल सचिव, लाल जी यादव संयुक्त सचिव, बड़े लाल उपाध्यक्ष तथा राम सुंदर उर्फ बाढू यादव को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। बैठक के दौरान पिछले 3 साल की समीक्षात्मक रिपोर्ट सामने लाई गई जिस पर बहस के साथ पिछली कार्रवाइयों को पास किया गया और लोगों से राय ली गई जिसमें बिजली स्मार्ट मीटर एवं निजीकरण, दलित व भूमिहीनों को भूमि आवंटन, मनरेगा में 200 दिन काम, सरकारी भूमि में बसे लोगों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक, आवास, शौचालय, सड़क सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई और आगे के संघर्ष के लिए तैयारी की बात कही गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया जबकि कार्यक्रम में सम्बोधन भृगुनाथ विश्वकर्मा,जयनाथ सहित अन्य लोगों के साथ समापन भाषण किसान सभा के जिला मंत्री लालचन्द्र सिंह एड०ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment