जिला सम्मेलन से पहले मंडल की बनी नई कमेटी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 5, 2025

जिला सम्मेलन से पहले मंडल की बनी नई कमेटी

शहाबगंज चन्दौली क्षेत्र के डुमरी गांव में रविवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा का मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नई कमेटी का गठन भी किया गया और 11-12 अक्टूबर को शिकारगंज स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में होने वाले दो दिवसीय जिला सम्मेलन के लिए 45 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। शहाबगंज मंडल की नई कमेटी में स्वामीनाथ अध्यक्ष, नंदलाल सचिव, लाल जी यादव संयुक्त सचिव, बड़े लाल उपाध्यक्ष तथा राम सुंदर उर्फ बाढू यादव को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। बैठक के दौरान पिछले 3 साल की समीक्षात्मक रिपोर्ट सामने लाई गई जिस पर बहस के साथ पिछली कार्रवाइयों को पास किया गया और लोगों से राय ली गई जिसमें बिजली स्मार्ट मीटर एवं निजीकरण, दलित व भूमिहीनों को भूमि आवंटन, मनरेगा में 200 दिन काम, सरकारी भूमि में बसे लोगों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक, आवास, शौचालय, सड़क सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई और आगे के संघर्ष के लिए तैयारी की बात कही गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया जबकि कार्यक्रम में सम्बोधन भृगुनाथ विश्वकर्मा,जयनाथ सहित अन्य लोगों के साथ समापन भाषण किसान सभा के जिला मंत्री लालचन्द्र सिंह एड०ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad