तेज बारिश से सड़कों पर चढ़ा पानी, जिलाधिकारी से उठाई मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 4, 2025

तेज बारिश से सड़कों पर चढ़ा पानी, जिलाधिकारी से उठाई मांग

 

चंदौली जिले में शुक्रवार को पूरे दिन और आधी रात तक लगातार तेज बरसात होने से हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। इसी क्रम में शहाबगंज ब्लाक के कई गांवों में पानी मुख्य सड़क के ऊपर से बह रहा है। शनिवार की सुबह लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं किसान सभा के नेता लालचंद सिंह एडवोकेट ने मौके पर पहुंच कर बताया कि बडौरा,कलानी,डुमरी,वल्लीपुर,हड़ौरा,जिगना,गोविन्दपुर आदि गांवों में पानी सड़कों के ऊपर से जा रहा है और बारिश का पानी घरों में भी घुस रहा है। खाने पीने के समान इन जगहों पर नुकसान हुए हैं घर मकान को भी क्षति पहुंची है। उन्होंने फोन से जिलाधिकारी चंदौली को इस विषय में अवगत कराया है और ऐसे विभिन्न गांवों से पानी निकासी कि व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित करवाने की मांग की है जिससे अत्यधिक नुकसानी से बचा जा सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad