उत्तर प्रदेश किसान सभा के आठवें जिला सम्मेलन में किसान मजदूर महापंचायत का हुआ आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 11, 2025

उत्तर प्रदेश किसान सभा के आठवें जिला सम्मेलन में किसान मजदूर महापंचायत का हुआ आयोजन

चकिया चंदौली क्षेत्र के शिकारगंज में चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के पास उत्तर प्रदेश किसान सभा के आठवें  जिला सम्मेलन की भव्य शुरुआत हुई. जिसके तहत किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। दो दिवसीय जिला सम्मेलन के और सभी सत्र चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में संपन्न होंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने क्षेत्रीय और बुनियादी समस्याओं के साथ ही राष्ट्रीय समस्याओं पर भी अपने विचार रखें। जिसमें जल, जंगल, जमीन, खेती, किसानी व संविधान और जनतंत्र को बचाने की बात कही गई।इसके साथ ही फसलों का स्वामीनाथन आयोग के अनुरूप लागत का डेढ़ गुना दाम और खरीद की गारंटी कानून बनाने, बिजली का निजीकरण, स्मार्ट मीटर स्वीकार नहीं इसको लगाना बंद करने,गरीब किसानों और मजदूरों का कर्ज माफ करने, बुढ़ापा व किसान, विकलांग व विधवा पेंशन ₹5000 माह देने, प्राइमरी व सरकारी स्कूलों की बंदी पर रोक लगाने, निशुल्क व समान शिक्षा लागू करने, अन्यायपूर्ण तरीके से भूमि की लूट बंद करने, बाजार दर से सर्किल रेट बढ़ाने, कमजोर वर्ग दलित व भूमिहीनों को कृषि व आवासीय भूमि आवंटित करने, बुलडोजर राज पर रोक लगाने, शिकारगंज क्षेत्र के अतर सुहवा नाला काटकर भोका बांध में मिलाने, बाणसागर का पानी भोका बांध में लाने, गडई नदी का अर्द्धनिर्मित पुल शीघ्र बनाने, सभी बांध- बंधियों,नदी, नालों की सफाई और मरम्मत करवा कर टेल तक पानी पहुंचाने, बाढ़ व वर्षा से बर्बाद फसल,घर,मकान आदि का सर्वे कर यथाशीघ्र मुआवजा तथा बेघर लोगों को सरकारी आवास उपलब्ध कराने, तालाब के किनारे व सरकारी भूमि में बसे लोगों को उजाड़ने की कार्रवाई को तत्काल रोकने, सीलिंग से निकली भूमि बैराठ, मूसाखांड़,शाहपुर आदि गांवों की भूमि गरीबों में वितरित करने, चंद्रप्रभा, मूसाखांड़ बांध की तरह खरौझा बंधी में पानी न रहने पर खेती कर जीवकोपार्जन  करने वाले गरीब मजदूरों को उजाड़ना बंद कर उन्हें खेती करने,मिर्जापुर जिले की भांति चकिया तहसील की शिकारगंज के उत्तर तरफ वृक्ष विहीन पहाड़ियों पर पत्थर खनन की मंजूरी देने, पत्थर तोडकर जीवन यापन करने वालों का उत्पीड़न बंद करने, वनों में आबाद किसान मजदूर को वनाधिकार कानून का लाभ देकर उन्हें उजाड़ना बंद करने, सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय में बीएससी, एलएलबी, b.ed की कक्षाएं चालू कर सभी विषयों के पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था करने, मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी करने और सप्ताह भर में ही मजदूरी का भुगतान करने, चकिया नगर पंचायत में बिना जल कनेक्शन लिए घरों से जल मुल्य का लेना बंद करने, गृह कर जलकर में एक दो प्रतिशत की जगह सैकड़ा हजार गुना टैक्स लगाना बंद करने सहित अन्य मांगों के संबंध में वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर हीरालाल यादव उत्तर प्रदेश किसान सभा उपाध्यक्ष मौजूद रहे।इसके साथ ही परमानंद मौर्य जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश किसान सभा, शंभू नाथ यादव जिला उपाध्यक्ष किसान सभा, लालचंद सिंह एडवोकेट जिला मंत्री किसान सभा, बाढ़ू चंद्र यादव किसान नेता,टोनी खरवार सपा नेता, शंकर यादव पूर्व प्रधानाचार्य चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज, उदयनाथ यादव पूर्व प्रबंधक चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज, सुदामा यादव पूर्व प्रधान, दिनेश यादव जिला काउंसिल सदस्य, रामनिवास पांडे,भृगुनाथ विश्वकर्मा, स्वामीनाथ यादव,नंदलाल राम सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बदरूद्वजा अंसारी, तथा संचालन राजेंद्र यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad