चकिया चंदौली आम आदमी पार्टी जनपद चंदौली के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों और वनवासियों की बुनियादी समस्याओं के बावत तहसील मुख्यालय पर जुलूस निकालकर एक जनसभा की। इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर गांधी पार्क में इकट्ठे हुए और जुलूस की शक्ल में नगर भ्रमण करने के बाद गांधी पार्क में एक सभा कर रसिया (मड़ई पर) गांव सभा के वनवासियों के लिए राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली, पानी, सड़क, मकान के लिए शासन और प्रशासन से मांग किए और पत्रक सौंपे । कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि जब तक किसानों एवं वनवासियों की मांग मानी नहीं जाएगी तब तक आम आदमी पार्टी सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वही आम आदमी पार्टी काशी प्रांत की सचिव व प्रभारी चंदौली पल्लवी वर्मा ने कहा कि रसिया गांव सभा के (मड़ई पर) के वनवासी अब तक राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली, पानी, सड़क, दवा,मकान से वंचित हैं इसे सहन नहीं किया जाएगा। वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बनवासियों की मांग नहीं मानती है तो आंदोलन आगे और उग्र होगा।पार्टी के नेताओं ने बताया कि किसानों और वनवासियों की इन्हीं समस्याओं को लेकर 1 सितंबर 2025 को एक पत्र उप जिलाधिकारी चकिया को दिया गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी का यह कार्यक्रम आयोजित था। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, नगर अध्यक्ष कृष्णानंद श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष जमुना सिंह यादव, प्रेम चौहान, खालिद, डॉ रामजतन प्रसाद, डॉ सुनील मौर्य, पंकज पांडे, सौरभ यादव, अजनू राम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment