दो दिवसीय जिला सम्मेलन का समापन, परमानंद को अध्यक्ष और लालचंद एड०को दोबारा चुना गया जिला मंत्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 13, 2025

दो दिवसीय जिला सम्मेलन का समापन, परमानंद को अध्यक्ष और लालचंद एड०को दोबारा चुना गया जिला मंत्री

 

चंदौली चकिया, क्षेत्र के शिकारगंज स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला मंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट ने 3 वर्षों की अपनी रिपोर्ट को रखा, जिसको नामित सदस्यों ने सर्व समिति से पास कर दिया। कार्यक्रम में किसान सभा के लोगों ने बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा किसानों को 30000 रुपया प्रति एकड़ दिए जाने की मांग की। बताया गया कि सरकार मात्र 17 हजार हेक्टेयर मुआवजा दे रही है जो गलत है,साथ ही बेघर हुए लोगों को पक्का मकान,स्मार्ट मीटर को लगाना फौरन बंद करने, खाद बीज पर सब्सिडी दिए जाने, अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, 

चकिया सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करने तथा स्वास्थ्य संबंधित और भी मशीनों को मंगाने, चकिया में सावित्रीबाई फुले राजकीय  महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, एलएलबी की कक्षाएं चलाने, सड़कों और नहरों की मरम्मत तथा साफ सफाई व बांध बंधियों की मरम्मत सहित अन्य बुनियादी समस्याओं पर संघर्ष को आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के दौरान ही किसान सभा का जिला अध्यक्ष परमानंद मौर्य तथा जिला मंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट को दोबारा चुना गया और कुल 13 सदस्यों की जिले की कार्यकारिणी बनाई गई. जबकि 25 सदस्यों की काउंसिल का गठन किया गया जो पूरे जनपद की समस्याओं को लेकर आने वाले दिनों में संघर्ष करेगी। किसान सभा के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव बतौर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता परमानंद मौर्य ने किया।इस मौके पर शंभू नाथ सिंह, राजेंद्र यादव, महानंद राजभर, भृगुनाथ विश्वकर्मा, स्वामीनाथ यादव, बजरंगी चौहान, शत्रुघ्न चौहान, नंदलाल, रामनिवास पाण्डेय, दशरथ राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad