जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 10, 2025

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

चन्दौली ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान उनके ही ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत समाधान दिवस के अवसर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा जनपद के विकास खण्ड चन्दौली सदर के नवहीं ग्राम में नवहीं पंचायत भवन,विकास खण्ड शहाबगंज के ग्रामीण सचिवालय पंचायत भवन शहाबगंज में लोगों की फरियाद सुनी गई तथा विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत पखनपुरा में बारिश से गिरे कच्चे मकान का भी स्थलीय निरीक्षण कर देखा।समाधान दिवस में उपस्थित लोगों द्वारा शौचालय , आवास , मनरेगा भुगतान , विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन,नाली निर्माण पानी निकासी, वरासत , भूमि विवाद,आय जाति निवास से सम्बन्धित अपनी समस्या से अवगत कराया. जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने सचिव , पंचायत सहायक , लेखपाल को निर्देश दिया कि वे सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें तथा  फेमिली आई डी बनवाने में तेजी लाए । खंड विकास अधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा की PM किसान सम्मान निधि का KYC सचिव, लेखापाल , पंचायत सहायक के द्वारा कराना सुनिश्चित करें। ताकि लोगों को योजना का लाभ सुगमता से मिलता रहे । जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मिले कोई लाभ से वंचित न रह सके । ग्राम पंचायत 

समाधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत पखनपुरा में बारिश के कारण गिरे कच्चे मकान का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवास योजना से जोड़ने की प्रकिया पूर्ण कर आवास योजना का लाभ दिलाए। वहीं ग्रामवासी ने शिकायत किया कि तीन साल से मनरेगा का पैसा नहीं मिला है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये खंड विकास अधिकारी को को मनरेगा भुगतान के लिए निर्देशित कर फटकार लगाई।इसी क्रम में विकास खण्ड शहाबगंज के ग्रामीण सचिवालय पंचायत भवन शहाबगंज में फरियादियों की समस्याओं को पूरी गहनता से सुना एवं सम्बंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए और कहा कि दोबारा आने पर यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई तय है । ग्राम प्रधान शहाबगंज ने नए पुल के किनारे सड़क धंसने से होने वाले खतरे से अवगत कराया जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड को समस्या को जल्द से जल्द समस्या को दूर  करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चकिया, उप जिलाधिकारी सदर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad