किसानों को समय पर स्वस्थ और रोगमुक्त मिलेंगे पौधे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 17, 2025

किसानों को समय पर स्वस्थ और रोगमुक्त मिलेंगे पौधे

चंदौली जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग के अधीन संचालित मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल, माधोपुर, चन्दौली में उच्च गुणवत्तायुक्त / रोगमुक्त सब्जी व फलो के पौध तैयार कर कृषकों में निर्धारित दर पर वितरित किया जाना है। मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में तैयार पौधे मिट्टी रहित प्रो-ट्रे में नियत्रिंत वातावरण में तैयार किये जाते है जिससे सब्जी पौधो में जड़ो का विकास अच्छा रहता है तथा पौधे उच्च गुणवत्ता व रोग रहित रहते है। इन पौधों को तैयार होने में अल्प समय लगता है, जिससे कृषक मौसमी / बेमौसमी सब्जियों के पौधों को सेन्टर से प्राप्त कर सकते है और उक्त पौधो से उत्पादन एवं आय में वृद्धि होगी। कृषक भी अपने मनपसन्द सब्जी बीजों को सेन्टर पर देकर स्वयं भी तैयार करा सकता है। विभाग द्वारा तैयार सब्जी पौधों को 2.0 रूपये प्रति पौध तथा स्वयं का बीज देने पर 1.0 रूपया प्रति पौध खर्च निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए सेन्टर प्रभारी मो0-9670189918 पर अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, चन्दौली में सम्पर्क करें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad