रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति एवं एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के आए हुए 49 जोड़े वर वधूओं ने ब्राह्मण द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाकर तथा सिंदूरदान कर एक दूसरे के साथ सुख-दुख में साथ देने का वचन देते हुए परिणय सूत्र बंधन में बंधे और अग्नि को साक्षी मांग कर सात फेरे लिए तथा मुस्लिम समुदाय के एक जोड़े का मौलवी द्वारा निकाह कराया गया। उक्त सभी नव विवाहित जोड़े को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल व बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव ने फूलों की पंखुड़ियों से आशीर्वाद देते
हुए उपहार के साथ प्रमाण पत्र दिया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 15000 रुपया खानपान टेंट व अन्य सामान, तथा कपड़ा, पायल, बिछिया, डिनर सेट, कुकर, कढ़ाई, ट्रॉली बैग, दीवाल घड़ी ,सीलिंग फैन, कुल केज,आयरन प्रेस, चादर ,कंबल, गद्दा, मिष्ठान इत्यादि 25000 रुपये का विभिन्न उपहार के रूप में समान दिया गया और सरकार द्वारा 10 दिन बाद लड़की के खाते में 60000 रुपया नगद अनुदान राशि भेजी जाएगी। विवाह में आए बार तथा वधू पक्ष के बारातियों को भोजन कराया गया।सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, शिव शंकर सिंह, संजय यादव ,मुकेश पटेल, धर्मेंद्र यादव, शिवपूजन सिंह, शारदा उर्फ गुड्डू सिंह, कमलेश पटेल, अजीत वर्मा ,चंद्रभान सिंह, अरविंद पटेल, राजेश कुमार सिंह फूल्ली, चंद्रमा, राजू वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment