चन्दौली चकिया तहसील अंतर्गत शिकारगंज स्थित बैराठ फॉर्म की जमीन से जुड़े तमाम सवालों को लेकर 30 अक्टूबर 2023 से ही चल रहे अनिश्चितकालीन धरने (जिस जमीन पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहते हुए 2 साल से ज्यादा का समय गुजर गया है) की जमीन को दबंग द्वारा 24 नवंबर 2025 को ट्रैक्टर चला कर जोत दिया गया जो दुस्साहस पूर्ण तथा शांतिपूर्वक चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर अशांति पैदा करने की कार्यवाही है, इसके खिलाफ 30 अक्टूबर 2023 से ही बैराठ फॉर्म की जमीन पर विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल(जहां धरना अभी जारी है)की जमीन को भी दबंग द्वारा ट्रैक्टर चला कर जोत कर कब्जा करने की कार्यवाही कर अशांति पैदा करने तथा गरीबों के कब्जे की जमीन पर भी दबंगई के बल पर कब्जा कर लेने की धमकी देने वाले के खिलाफ शांति भंग समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने,चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के शिकारगंज स्थित सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे लोगों को उनकी जमीन का कागज देकर मालिकाना हक दिए जाने तथा खाली पड़ी परती जमीन को इलाके के दलित गरीब बनवासी भूमिहीनों में बांटकर कब्जा दिलाए जाने, बैराठ फॉर्म की जमीन के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ चंदौली जिला प्रशासन द्वारा अति शीघ्र सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल किए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर 25 नवंबर से ही हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। तहसील प्रशासन को सूचना के बावजूद भी अब तक कोई जिम्मेदार ऑफिसर भूख हड़ताल स्थल पर नहीं पहुंचा, उक्त बातें अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन प्रेस को जारी किए गए एक बयान में भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य सह चकिया ब्लाक सचिव कामरेड बिजई राम ने कहीं।भाकपा(माले)नेता ने कहा कि लंबे समय से बैराठ फॉर्म की जमीन जो सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित भूमि के मामले में कैसे राजा के पक्ष में फैसला हो गया यह सवाल अभी भी मौजूद है, पिछले दिनों जिला प्रशासन ने उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने की बात कही थी किंतु ऐसा लगता है कि सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित भूमि को जिला प्रशासन ने बड़े लोगों को देने का मन बना लिया है किंतु इलाके का खेत मजदूर गरीब किसान यह होने नहीं देगा,लगातार जमीन को गरीबों भूमिहीनों दलित किसानों में बांटने की लड़ाई चलती रहेगी।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कामरेड विजई राम के समर्थन में तीसरे दिन कामरेड नंदलाल तथा कामरेड होरीलाल 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे।भूख हड़ताल स्थल पर इंकलाबी नौजवान सभा नेता कामरेड सुनैना कुमारी,काजल कुमारी, एपवा जिला उपाध्यक्ष पार्वती बनवासी,बंधु राम,राजेंद्र बिंद, हरिहर राम,सुरेश राम,खुशबू देवी सहित तमाम लोग बैठे रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment