रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर तथा बहोरनपुर के पास अलग-अलग दो जगहों पर शनिवार को मोहन सराय अदलपुरा मार्ग पर अदलपुरा से मोहनसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार में बोलेरो के टक्कर मरने से बढ़ईनी कला निवासी साइकिल सवार श्याम नारायण उर्फ छून्नू यादव उम्र 50 वर्ष तथा अंशिका पटेल 15 वर्ष एवं पूरा चोलापुर निवास मंजू देवी उम्र 36 वर्ष सहित तीन लोग घायल हो गये।घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाली उक्त बोलेरो सहित सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत संतोष पांडेय नामक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल श्याम नारायण उर्फ छून्नू यादव को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायल मंजू देवी तथा अंशिका पटेल को हल्की चोट लगी थी जिनका पास के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

No comments:
Post a Comment