पुलिस लाइन चन्दौली में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 1, 2025

पुलिस लाइन चन्दौली में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक

चन्दौली- राजीव कृष्ण पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में “नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरुकता अभियान 2.0” के क्रम में पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में आदित्य लाग्हें, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 01 नवम्बर को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पॉलिटेक्निक व तपोवन  विद्यालय के छात्र/छात्राओं व शिक्षकगण द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया जिनको पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत कर 03 नए कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी और छात्र/छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही तीनों कानूनों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किया गया तथा इससे समाज में विधिक चेतना फैलाना है।पुलिस अधीक्षक द्वारा "दण्ड से न्याय की ओर" स्लोगन के साथ शुरुआत कर छात्र/छात्राओं को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ साइबर जागरुकता के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक या अज्ञात नंबर से आए संदेश या कॉल पर अपने बैंक विवरण, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। KYC अपडेट, इनाम जीतने, नौकरी या लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी से सतर्क रहें। सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल व आपत्तिजनक पोस्ट की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें व साइबर अपराध का शिकार हो जाएँ तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएँ, जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके।अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा बताया गया कि नए कानूनों में महिला और बाल संरक्षण के प्रावधानों पर विशेष ध्यान दिया गया व उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व जीरो एफआईआर और ई-एफआईआर के बारे में जानकारी देकर छात्र/छात्राओं को किया गया जागरुक। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण  मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad