रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। विधानसभा रोहनिया क्षेत्र के चितईपुर स्थित आर आर पैलेस में शुक्रवार को दोपहर में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2024- 25 रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर में इंटरलॉकिंग व जल निकासी कार्य,सड़क एवं सीवर निर्माण कार्य,करौंदी नासीरपुर में रोड निर्माण कार्य, सुसुवाही स्थित प्रज्ञापुरी कॉलोनी में सीसी रोड व जल निकासी कार्य,कंदवा स्थित आनंद नगर कॉलोनी में सीसी रोड एवं जल निकासी कार्य, राजीव नगर कॉलोनी में सीसी रोड एवं जल निकासी का कार्य, मणिनगर कॉलोनी में सीसी रोड एवं जल निकासी का कार्य तथा शिवाजी नगर में सीसी रोड का कार्य, ककरमत्ता स्थित पारस पार कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण कार्य, पहाड़ी स्थित लक्ष्मी नगर में सीसी रोड एवं जल निकासी कार्य, शिवदासपुर में इंटरलॉकिंग व जल निकासी कार्य सहित कुल 3 करोड़ 26 लाख रुपए के लागत की 11 विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया। कार्यक्रम में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल एवं एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू ,पार्षद श्याम भूषण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल,क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल,राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल ,जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल,संजीवसिंह, पार्षद गीता सिंह,पार्षद सुशीला देवी,पार्षद बेबी कुमारी,पार्षद रविंद्र कुमार सोनकर,गोपाल पटेल,राजू वर्मा,अजय कुमार बिंद,जेई पंकज पटेल,अमर चंद्र गुप्ता, मुन्नू कुमार राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment