आठ ब्लाकों में 332 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 12, 2025

आठ ब्लाकों में 332 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न

 

चन्दौली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के आठ ब्लाकों में 332 जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 326 जोड़ों ने हिन्दू वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, जबकि 06 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह के साथ एक दूसरे को कबूल किया।सदर ब्लाक के जिला मुख्यालय स्थित निजी लॉन में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू,जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने वर वधु को सुखमय जीवन यापन का आशीर्वाद दिया।इसी क्रम में धानापुर ब्लाक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में विधायक सुशील सिंह व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया। चकिया के विधायक  कैलाश आचार्य ने भी चकिया ब्लाक परिसर में आयोजित शादी में बर बधू को आशीर्वाद दिया।सकलडीहा विकास खंड के में 

आयोजित मुख्यमंत्री विवाह योजना के जोड़ों को ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह व बीडीओ विजय सिंह ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब व्यक्तियों की कन्याओं की शादी के लिए बहुत ही लाभकारी सिध्द हुई है। जिसमें उन्हें गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए आवश्यक उपहार देने के साथ ही खाने पीने की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उनको व्यापार आदि करने के लिए खाते में 60000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 51000 दिया जाता था लेकिन इस समय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार एक लाख दिया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक रमेश जायसवाल जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने वर-वधु को शुभ आशिर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, सदर बीडीओ श्रीप्रकाश, एडीओ पंचायत समाज कल्याण जगदीश यादव सहित सभी ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख तथा बीडीओ और सहयोगी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad