नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 15, 2025

नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के मार्गदर्शन में एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से वाराणसी पब्लिक स्कूल, राजातालाब में नशा उन्मूलन एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में अंजू गर्ग, सहायक सचिव, सीबीएसई एवं रवि प्रकाश यादव, निरीक्षक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम, उससे बचाव के उपाय तथा स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रबंधक शशि कांत गुप्ता तथा प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम स्थल निदेशक श्री आशुतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूक रहने का संदेश दिया।इस जागरूकता कार्यक्रम में वाराणसी पब्लिक स्कूल, राजातालाब एवं लोहता शाखा के कक्षा 9 से 11 तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, सही निर्णय लेने तथा सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाकर उन्हें एक सुरक्षित, स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad