चन्दौली युवा संगठन भारत की जनवादी नौजवान सभा व छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया,चंदौली के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।धरने को सम्बोधित करते DYFI राज्य सचिव गुलाब चन्द ने काकोरी काण्ड को याद करते हुए अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक उल्ला खा, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश को आजाद कराया की मानव द्वारा मानव का शोषण न हो और देश की जनता को शिक्षा,रोजगार स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय सर्व सुलभ मिल सके। लेकिन आज की भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा हमला शिक्षा और रोजगार के ऊपर किया है।वर्तमान सरकार 27000 प्राथमिक विद्यालयों पर ताला मार चुकी है और फिलहाल 5000 से 10000 परिषदीय विद्यालयों को बन्द करने का फरमान जारी कर दिया गया है। रोजगार के क्षेत्र में सार्वजनिक संस्थानों को निजी कंपनियों को बेच कर रोजगार को खत्म किया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों से 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहेन्दर चौहान, गुड्डू रंगीला, शिवकुमार, इंद्रजीत, श्यामबाबू, किशन कुमार,ओमप्रकाश, रविंदर आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार व संचालन संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment