रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्राम रोजगार अभियान योजना के अंतर्गत उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षक शैलजा उपाध्याय तथा प्रीति देवी द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के चयनित समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों का 'स्वयं के आय के स्रोत' विषय पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश कुमार मौर्य सहित ग्राम सचिव व पंचायत सहायक गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment