कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत पाने हेतु उप जिलाधिकारी ने जलवाया अलाव व कंबल वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 29, 2025

कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत पाने हेतु उप जिलाधिकारी ने जलवाया अलाव व कंबल वितरण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से राहत पाने हेतु जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार राजातालाब उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा राजातालाब तहसील क्षेत्र के वीरभानपुर,राजातालाब,जख्खिनी,मोहनसराय,गोविंदपुर,कोरउत,मिसिरपुर, राजातालाब तहसील परिसर, हरसोस,कुरौना,अकेलवा,गौर मधुकर शाहपुर, ठठरा,भोरकला,रामेश्वर, नहवानीपुर,कपसेठी,गोराई, कालिका बाजार,सिरिहिरा,जंसा इत्यादि विभिन्न गांव तथा बाजार के चट्टी चौराहे तथा बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक भीड़भाड़ होने वाले स्थान पर रोज क्षेत्रीय लेखपालों की देखरेख में अलाव जलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी राजातालाब ने बताया कि उक्त सभी स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जलाने की फोटो को गवर्नमेंट के वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में असहाय जरूरतमंदों को ठंड से राहत पाने हेतु  कंबल वितरण भी किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad