सांकेतिक फोटो
बिहार नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बिगहा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के पांच लोग गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। बेहोशी की हालत में सभी को सदर अस्पताल नवादा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान श्रीकांत 60 वर्ष और एक छोटा बच्चा आशीष की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य चार वर्षीय सपना कुमारी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। लोगों ने कयास लगाया कि ठंड से बचाव के लिए घर के अंदर बोरसी जलाकर सभी लोग सो रहे थे, रात भर कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद रहने के कारण धुंआ कमरे में भर गया। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए, सभी पांच लोग बेहोशी की हालत में पड़े थे।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी,मामले की जांच चल रही है।

No comments:
Post a Comment