गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस ने उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 10, 2025

गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस ने उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी भारत की सबसे नई स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी, गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस -जिसे टीव्हीएस समूह के वेणु श्रीनिवासन और बीमा क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ थी.जगन्नाथन के परिवार का सहयोग प्राप्त है, उत्तर भारत में अपने विस्तार की घोषणा की। इसके तहत कंपनी ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपना क्षेत्रीय कार्यालय शुरु किया है।गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस का उ‌द्देश्य राज्यभर में समावेशी स्वास्थ्य समाधान का विस्तार कर 5,000 लाख लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। उत्तर भारत में विस्तार की रणनीति के तहत, कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक उत्तर प्रदेश में 1,000 से अधिक एजेंट जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे ग्रामीण और कम सेवा-प्राप्त परिवारों तक बीमा सेवाएं पहुचाई जा सकें। गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ जी. श्रीनिवासन ने कहा, "उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा की पहुच बढ़ाने की अपार संभावनाए हैं। लखनऊ में हमारी उपस्थिति के साथ, हम उतर भारत के लोगों को किफायती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस को मार्च 2024 में आईआरडीएआई से संचालन लाइसेंस प्राप्त हुआ था। अपने पहले ही वर्ष में कंपनी ने देशभर में 12,000 से अधिक एजेंटों का नेटवर्क बनाया और 1.85 लाख से अधिक लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान की।कंपनी की प्रमुख बीमा योजनाओं में शामिल हैं। गैलेक्सी प्रॉमिस परिवारों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजनागैलेक्सी मार्वेल - एक अनुकूलन योग्य योजना जो व्यापक पारिवारिक कवरेज प्रदान करते हुए स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन देती है और परिवार को संपूर्ण कवरेज प्रदान करती है।इस दौरान स्टेट हेड आरएस सिंह,रविशंकर तिवारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad