ब्लाक क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 14, 2025

ब्लाक क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को पोलियो का दो बूंद ड्रॉप पिलाकर 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। जिसके दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने देश में पोलियो जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी से निजात पाने व सुरक्षित रहने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित जन समुदाय को इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने हेतु प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइंस के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के सभी बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलायी गयी और 15 से 22 दिसंबर तक पोलियो की टीम घर- घर जाकर छूटे हुए सभी बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगी। इस अवसर पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बृजमोहन शर्मा,एएनएम गीता प्रजापति, हेल्थ सुपरवाइजर सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार  सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad