बरेका में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 19, 2025

बरेका में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना, राजभाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष, नराकास एवं महाप्रबंधक बरेका सोमेश कुमार ने कहा कि इस नगर ने आध्यात्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश एवं दुनिया को दिशा देने के साथ ही साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में भी पथ प्रदर्शन किया है। वाराणसी ने हिंदी भाषा को समृद्ध करने में अनूठा योगदान दिया है, इसी का परिणाम है कि गॉंधीनगर, गुजरात में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में वाराणसी को “प्रशंसनीय श्रेणी” का सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए तकनीकी क्षेत्र में मौलिक चिंतन एवं लेखन आवश्यक है, यह हिंदी में ही संभव है। उन्होंने संसदीय राजभाषा समिति के निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया एवं कहा कि हिंदी में कार्य करके देश को और मजबूत बनाना है।गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ. छबिल कुमार मेहेर ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा भेजे गए आंकड़ों की समीक्षा करते हुए उसमें भविष्य में सुधार कैसे किया जा सकता है इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा की हिंदी को कंठ में नहीं बल्कि हृदय में धारण करने की आवश्यकता है। केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के प्रतिनिधि सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी कार्यालयों से राजभाषा नीति का कड़ाई से अनुपालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-पत्रिका “बनारस दर्पण” के 7वें अंक का लोकार्पण भी किया गया।मुख्य राजभाषा अधिकारी, बरेका एवं उपाध्यक्ष, नराकास रामजन्म चौबे ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया ।वर्ष 2024-25 के दौरान राजभाषा आदेशों के अनुपालन में केंद्रीय सरकार कार्यालय वर्ग में मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे को प्रथम, केंद्रीय जल आयोग, मध्य गंगा मंडल-3 को द्वितीय, एमएसएमई कार्यालय को तृतीय एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय, पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय-4 तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का.हि.वि.वि. को प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केंद्रीय उपक्रम एवं निगम कार्यालय वर्ग में कर्मचारी राज्य बीमा निगम को प्रथम, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन लिमिटेड को द्वितीय एवं भारतीय खाद्य निगम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्य सचिव एवं बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी अंकुर रामपाल ने भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति से समिति को अवगत कराया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad