जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 19, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

चन्दौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा उपायों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के हॉट स्पॉट चिह्नित किए जाएं। इन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि लगाए जाएं। हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दें। रिंग रोड पर स्ट्रीट लाइट की जानकारी प्राप्त की गई जिसपर  कार्यदाई संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि सभी लगभग सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है, जल्द ही विद्युतीकरण रिंग रोड पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द बचे कार्यों को पूर्ण कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें और सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं,अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर अधिशाषी अभियंता (pwd) राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, ट्रैफिक पुलिस एवं यातायात तथा एन एच आई के अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad