जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 20, 2025

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

 

148 शिकायत पत्रों में सिर्फ 12 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को राजातालाब तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के आए हुए फरियादियों की भूमि विवाद, चक मार्ग और सार्वजनिक भूमि पर कब्जे, बिजली,सीवर,  क्षतिग्रस्त सड़क, जल निकासी, पेंशन इत्यादि विभिन्न समस्याओं को सुनीं। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को रोहनिया के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने हाईवे से बीरभानपुर होते हुए गंगापुर जाने वाली मार्ग को चौड़ीकरण करने तथा तहसील के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क व नाला को बनवाने हेतु शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उक्त सड़क पर तहसील में जाने के लिए जनता के साथ-साथ अधिकारियों व अधिवक्ताओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उसके अलावा कनकपुर निवासी देवेंद्र यादव ने खतौनी में हुई त्रुटि को लेकर तहसील पर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अनदेखी किए जाने की शिकायत पत्र देते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी से कार्य न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 148 शिकायत पत्र मिले जिसमें सिर्फ 12 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुनु कुमार सिनसिनवार, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव , एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad