अवादा फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 23, 2026

अवादा फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।अवादा फाउंडेशन ने नागपुर के दूधा गाँव में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना था। शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (SMHRC) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दूधा, तरसी और धवलपेठ गाँवों के 328 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की गई।शिविर में सामान्य जाँच, नेत्र परीक्षण, ईसीजी, बीपी और शुगर की जाँच के साथ 179 मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं। मोतियाबिंद और अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 37 मरीजों को चिह्नित कर रेफर किया गया, जिनका उपचार रियायती दरों या निशुल्क किया जाएगा।अवादा फाउंडेशन की निदेशक ऋतु पटवारी ने बताया कि फाउंडेशन स्वास्थ्य को सार्थक जीवन का आधार मानता है और ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रखेगा। इस शिविर से स्थानीय ग्रामीणों को घर के पास ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श प्राप्त हुआ।अवादा फाउंडेशन विगत दो वर्षों से इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। फाउंडेशन ने न केवल स्थानीय स्कूलों को गोद लेकर उनके बुनियादी ढांचे को सुधारा है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फाउंडेशन के शिक्षक भी वहां अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, सिलाई केंद्र और ट्यूशन सेंटर सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad