रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। विद्यालय परिसर में आयोजित इस पूजा में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और माँ सरस्वती से ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके साथ ही विद्यालय में तीन दिवसीय 'शिक्षा आरंभ कार्निवल' का शुभारंभ हुआ।इस कार्निवल का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षण पद्धति का अनुभव कराना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न शिक्षण गतिविधियों में भाग लिया और अपनी समझ को प्रस्तुत किया।प्रिंसिपल लर्नर इंचार्ज मुनमुन सेन गुप्ता ने कहा कि माँ सरस्वती केवल विद्या की देवी नहीं हैं, बल्कि वे सही सोच, सही शब्द और सही कर्म की प्रेरणा भी देती हैं। एकेडमिक हेड रोली मानखंड ने कहा कि "आरंभ" विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

No comments:
Post a Comment