101 बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 21, 2018

101 बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन

नंदगंज (गाजीपुर): देवकली विकास खंड के बरहपुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में अमर शेषनाथ इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 101 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्चना सिंह व प्रोपराइटर सरोज यादव द्वारा 101 बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा पाकर महिलाओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अर्चना सिंह ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है। जनता के कल्याण के लिए मोदी ने अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित किया। उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस वितरण करवाकर उनको जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाई। गरीब महिलाओं को भोजन पकाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता था लेकिन इनकी पीड़ा कोई नहीं समझता था। इस अवसर पर अमर शेषनाथ गैस एजेंसी की संचालिका सरोज यादव, प्रबंधक सुमिरन सिंह यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भुवाल सिंह, साहब समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट  आलोक


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad