गाजीपुर : यूपी बोर्ड मूल्यांकन का नियत समय बीत जाने के बावजूद जीजीआईसी समेत कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया। निर्धारित अवधि में मूल्यांकन कार्य मुश्किल देखते हुए डीआईओएस नरेंद्रदेव पांडेय ने जिले मेंं मूल्यांकन सकुशल संपन्न करा चुके शहीद स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य से सम्पर्क साधा। उन्होंने कहा कि आपके मूल्यांकन केंद्र पर कापियों का मूल्यांकन कर चुके हिंदी, अंग्रेजी तथा भौतिक शास्त्र के परीक्षक तत्काल जीजीआईसी पहुंचे और मूल्यांकन को छात्रहित में समय से समाप्त करने में सहयोग दें। हिंदी, अंग्रेजी व भौतिक विज्ञान की कापियों का स्टाक देख मूल्यांकन की अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:
Post a Comment