गाजीपुर: 1अप्रैल को आगलगी की घटना मे गाजीपुर सदर ब्लाक के ग्राम विशुनपुर पिपराही (पहाड़पुर) में शार्टसर्किट से लगी आग से पिड़ित छांगुर शर्मा की लगभग छः मण्डा गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गयी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाई। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के लोगो के साहस से पूरे शिवान की गेहूँ की फसल को जलने से बचा लिया गया। तथा ग्राम प्रधान ने तुरंत ही उस एरिया के लेखपाल अशोक कुमार श्रीवास्तव व सेक्रेटरी अजय कुमार गुप्ता को फोन करके आगजनी की घटना की जानकारी दी। तथा पिड़ित परिवार को आपदा व दुर्घटना के निमित्त सरकारी सहायता के लिए सक्षम अधिकारियों से बात कर के पिड़ित परिवार की हर संभव मदद करवाने को प्रधान ने कहा तथा मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह दिया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment