पशुचिकित्साधिकारी चन्द्रमणि मौर्य नेपशुओ में होने वाली बीमारी व उसके रोकथाम के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 22, 2018

पशुचिकित्साधिकारी चन्द्रमणि मौर्य नेपशुओ में होने वाली बीमारी व उसके रोकथाम के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में

फोटो फाईल-1जानकारी दी।  सहायक विकास अधिकारी (पं0) लालजी राम ने
शासन की महत्तपूर्ण येाजनाओ के विस्तार पूर्वक बताया  हुए कहा कि शासन
द्वारा जखनियां ब्लाक के ग्राम सहाबपुर में 30 , गोडसईयां 189 , नसरपुर
धिरजी में 464 , मीरपुर में 60 सोफीपुर में 50 और बुढानपुर में 70
शौचालय दिये गये है। पशुचिकित्साधिकारी चन्द्रमणि मौर्य ने पशुओ में होने
वाली बीमारी व उसके रोकथाम के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में दिनांक
23 अप्रैल 2018 को ब्लाक मनिहारी में लाभार्थी सम्मेलन का आयेाजन किया
जायेगा। इस अवसर पर सूचना विभाग के धनंजय कुमार, आमिर अंसारी, ब्लाक
जखनियाॅ के कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार,श्रम विभाग रमेश चन्द्र मिश्र,,
लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।
..........................................
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad