Breaking
जौनपुर - प्राईवेट अस्पताल के चिकित्सक की बड़ी लापरवाही,पैसो के चलते नवजात शिशु को अस्पताल से किया बाहर, उपचार के आभाव के चलते नवजात की मौत,मृतक के परिजनो का आरोप चिकित्सक ने उपचार व फीस के नाम 35 हजार रुपये कराया जमा,दुसरे दिन 18 हजार रुपए और न जमा करने पर अस्पताल से नवजात को निकाला बाहर,
,चिकित्सक व उसके सहयोगीयो ने मृतक के परिजन को मारपीट कर किया घायल,
परिजनो ने न्याय के लिये शव को थाने के सामने रख कर जताया विरोध,पुलिस ने मृतक के परिजन को थाने से भगाया,शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भादी चुंगी स्थित डा0 इजहारूल हक
मेमोरियल अस्पताल का मामला ।k
रिपोर्ट सुशील तिवारी जौनपुर
जौनपुर - प्राईवेट अस्पताल के चिकित्सक की बड़ी लापरवाही,पैसो के चलते नवजात शिशु को अस्पताल से किया बाहर, उपचार के आभाव के चलते नवजात की मौत,मृतक के परिजनो का आरोप चिकित्सक ने उपचार व फीस के नाम 35 हजार रुपये कराया जमा,दुसरे दिन 18 हजार रुपए और न जमा करने पर अस्पताल से नवजात को निकाला बाहर,
,चिकित्सक व उसके सहयोगीयो ने मृतक के परिजन को मारपीट कर किया घायल,
परिजनो ने न्याय के लिये शव को थाने के सामने रख कर जताया विरोध,पुलिस ने मृतक के परिजन को थाने से भगाया,शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भादी चुंगी स्थित डा0 इजहारूल हक
मेमोरियल अस्पताल का मामला ।k
रिपोर्ट सुशील तिवारी जौनपुर
No comments:
Post a Comment