वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता न्यू कॉलोनी से भिखारीपुर तिराहे तक रोड से करीब पचीस फिट पीछे रोज दुकान लगा कर जीविकोपार्जन करने वालो को आज एक हफ्ते से दुकान सहित खदेड़ दिया जा रहाहै। जब कि कई दुकानदारो का आरोप हैं, कि उसी थाने क्षेत्र में खुले आम मुर्गा मछली धड़ल्ले से बिक रहा उन्हें कोई हटाने वाला नही है।
कुछ दुकानदारो का आरोप है कि महमूरगंज चौकी इंचार्ज जबरन लोगो की दुकान हटवा रहे फैंटम आकर समान लाद ले जाने की धमकी देती ।
लोगों ने बताया कि
हम लोग भी सरकार को ओट दिए थे मगर हम लोगो को यह नही मालूम था कि गरीबो का नारा देने वाली सरकार क्यो आँख मुद्दे पड़ी है।
हम लोग शाम को दुकान लगाते है और उठा कर चले जाते है। उसके बाद भी पुलिस की गुंडागर्दी नही रुक रही कोई इंस्पेक्टर तो कोई सीओ तो कोई ए सी एम साहब का हवाला देकर खदेड़ रही ।
रोजगार का भरोसा देकर निरीह आम जनता को बेरोजगार करने का मकशद हम लोगो के समझ के परे वही सुन्दर पुर में लबे सड़क मछली मंडी और सब्जी लग रही जिसे कोई हटाने वाला नही है ।
खुद सरकार के जनप्रतिनिधि के
बातो का भी पुलिस अधिकारियों पर कोई असर नही पड़ रहा है। अब दुकानदारो ने यह तय किया है कि अब हम लोग पूरे परिवार के साथ रोड पर धरना प्रदर्शन को मजबूर है। जिसकी पूरी जिमेदारी सम्बन्धित पुलिस और अधिकारियों की होगी।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता
कुछ दुकानदारो का आरोप है कि महमूरगंज चौकी इंचार्ज जबरन लोगो की दुकान हटवा रहे फैंटम आकर समान लाद ले जाने की धमकी देती ।
लोगों ने बताया कि
हम लोग भी सरकार को ओट दिए थे मगर हम लोगो को यह नही मालूम था कि गरीबो का नारा देने वाली सरकार क्यो आँख मुद्दे पड़ी है।
हम लोग शाम को दुकान लगाते है और उठा कर चले जाते है। उसके बाद भी पुलिस की गुंडागर्दी नही रुक रही कोई इंस्पेक्टर तो कोई सीओ तो कोई ए सी एम साहब का हवाला देकर खदेड़ रही ।
रोजगार का भरोसा देकर निरीह आम जनता को बेरोजगार करने का मकशद हम लोगो के समझ के परे वही सुन्दर पुर में लबे सड़क मछली मंडी और सब्जी लग रही जिसे कोई हटाने वाला नही है ।
खुद सरकार के जनप्रतिनिधि के
बातो का भी पुलिस अधिकारियों पर कोई असर नही पड़ रहा है। अब दुकानदारो ने यह तय किया है कि अब हम लोग पूरे परिवार के साथ रोड पर धरना प्रदर्शन को मजबूर है। जिसकी पूरी जिमेदारी सम्बन्धित पुलिस और अधिकारियों की होगी।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता


No comments:
Post a Comment