डिस्टिलरी समेत कई उद्योग आग लगने की दृष्टि से बेहद संवेदनशील - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 16, 2018

डिस्टिलरी समेत कई उद्योग आग लगने की दृष्टि से बेहद संवेदनशील

नंदगंज /गाजीपुर: लॉर्ड्स डिस्टिलरी परिसर में फायर सर्विस प्रभारी की अगुवाई में फायर कर्मियों ने डिस्टिलरी कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीके बताए। सोमवार को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के उपाय विषयक जानकारी के क्रम में एक निश्चित जगह पर आग लगा कर एबीसी /डीसीजी फायर संयंत्र से आग बुझाने का तरीका प्रदर्शित किया। साथ ही साथ उपरोक्त अग्निशमन कर्मियों द्वारा डिस्टलरी में दुर्घटना के उपरान्त फंसे हुए डमी कर्मी को सकुशल उतारना व प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल के लिए रवाना किया जाना दिखाया। प्रभारी विनोद कुमार रावत ने कहा कि डिस्टिलरी समेत कई उद्योग आग लगने की दृष्टि से बेहद संवेदनशील होते हैं। गर्मियों के मौसम में अग्नि दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रखती है।
थोड़ी सी सावधानी रखकर ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने डिस्टिलरी परिसर में आग बुझाने के लिए रखे जाने वाले जरूरी इंतजामों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एफएसएसओ रावत, मकरध्वज, राजेंद्र यादव समेत कई फायरब्रिगेड कर्मी व डिस्टिलरी कर्मचारी आनंद राय, एम.चौहान, धनंजय राय, दीनदयाल गुप्ता आदि मौजूद थे। अग्नि शमन कर्मियों ने डिस्टिलरी परिसर को देखने के बाद आग बुझाने के इंतजाम की कमियों से भी प्रबंधन को अवगत कराया।

                                              रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad