परिवार वालों ने जमीन संबंधी विवाद का जताया आशंका
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया मड़ाव गांव में बीती रात को 60 वर्षीय लालचंद मौर्य अपने घर के बरामदे में सोये हुये थे।उसी समय किसी ने सो रहे लालचंद मौर्य के ऊपर अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला के दौरान लालचंद राजभर हमलावर से भीड़ गए।और शोरगुल सुनकर उनका बेटा भी उठकर दौड़कर पास आया लेकिन उससे पहले चाकू छोड़कर हमलावर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना परिवार वालों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लालचंद मौर्य को इलाज के लिए हास्पिटल भेजा।घटना की तहरीर रोहनिया थाने पर देने के बाद उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।जिसके दौरान परिवार वालों ने जमीन संबंधी विवाद का आशंका जताया है।
No comments:
Post a Comment