मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी पिस्टल कारतूस,बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 17, 2020

मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी पिस्टल कारतूस,बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

             

चन्दौली जिले की बलुआ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी अपराधी को पिस्टल कारतूस तथा बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ने में सफलता पायी है।बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली की एक वाराणसी जिले का अपराधी चौबेपुर की तरफ से इधर आने वाला है।जिस पर पुलिस टीम ने भगवानपुर नहर पुलिया के पास उसके आने का इंतजार करने लगी।तभी बुलेट मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।जिसे रूकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस ने बताया कि फायर की गयी गोली गाड़ी के हेडलाइट तथा नम्बर प्लेट पर लगी।पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गया और पकड़ा गया।उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर तथा सात जिन्दा कारतूस के आलावा एक अलग से मैगजीन भी बरामद की।जिसके ऊपर मु०अ०सं०160/20धारा 307भादवी व मु०अ०स०161/20 धारा3/25 आर्म्स एक्ट  का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सदानन्द यादव निवासी मकान नं०365 सिरगोवर्धन लंका वाराणसी बताया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशान्त सिंह,हे०का०अरविन्द भारद्वाज, हे०का०प्रेम चन्द्र सिंह,हे०का०अतुल सिंह,का०राकेश यादव तथा का०विशाल यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad