रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली थाना सभागार में बुधवार को तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों ने बैठक करके आपस में नक्सली समस्या पर गहन मंत्रणा की। पीएसी, पुलिस ,खुफिया तंत्र के अधिकारीयों ने तीनों जिलों से सीआरपीएफ बटालियन के चले जाने के बाद क्षेत्र में शांति व सुरक्षा कायम रखने के लिए रणनीति बनाई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने कहा कि सीमाओं पर लगे पड़ोसी जनपदों एवं सोनभद्र से सटे झारखंड एवं बिहार के नक्सल प्रभारियों के द्वारा गांवों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए, किसी छोटी और बड़ी घटना को नजरअंदाज न किया जाए सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं । खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2006 के बाद कोई नक्सली घटना नहीं हुई है। तीनों जनपदों के नक्सल प्रभावित थानों व चौकी प्रभारियों से कहा कि इलाके में किसी भी समस्या का निराकरण पूरी ईमानदारी और तत्परता से करें और चौकसी रखें, वहीं चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि हमारे क्षेत्र के कुछ पूर्व में नक्सली रहे लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है,उनके रहने के लिए नाही घर है और ना ही जमीन है इसलिए इन गरीबों को घर मकान बनाने के लिए कुछ जमीन दिला दी जाती तो इनका जीविकोपार्जन चल जाता।
इस दौरान पीएसी सेना नायक संतोष कुमार, एडिशनल एसपी अनिल कुमार के अध्यक्षता में सीओ नक्सल सोनभद्र अभिनव यादव,सीओ नक्सल नीरज सिंह,उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता, एवं एलआईयू इस्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, इंस्पेक्टर नौगढ़ राम उजागीर, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, मझगांवा चौकी इंचार्ज भैरव नाथ यादव, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव , वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान,सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment