काशी सेवा शोध समिति की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

काशी सेवा शोध समिति की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन

 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-काशी सेवाशोध समिति की ओर से चंदापुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा वितरण शिविर में ग्रामीण महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने कहा कि संतुलित और स्वच्छ आहार से ही कुपोषण से दूर रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचने के लिए तरह-तरह की हरी पत्तेदार, गहरे रंगदार सब्जियां और मोटे अनाज खाना आवश्यक है।कहां की बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के लिए उन्हें मां के दूध के साथ बढ़ती उम्र में पूरक आहार भी दिया जाना जरूरी है।उन्होंने लोगों को रक्ताल्पता से बचने के लिए उपाय भी बताएंऔर निश्चित समय पर कृमि नाशक दवाएं लेने का सुझाव दिया। खाद्य पदार्थों के प्रति स्वच्छता बरतने और उन्हें उपयोग के तरीके भी बताए। यहां उपस्थित ढाई सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण काशी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विवेक राय,डॉक्टर गुड़िया,डॉक्टर अंजली यादव ने किया। लोगों को विभिन्न जांच और दवा की खुराक निशुल्क दी गई।इस दौरान यहां पर ग्राम प्रधान कुसुमलता ने चिकित्सक व समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अवनीश पाल,अनिल सिंह, सनी सिंह,अवधेश पटेल, विजय राम आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad