चन्दौली जिले के शिकारगंज अन्तर्गत गणवा ताजपुर में चल रहे 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के तेरहवें दिन क्रमिक भूख हड़ताल को आगे बढ़ाना प्रशासन की वायदाखिलाफी की वजह से हमारी मजबूरी है और अगर प्रशासन हमारे ऊपर लड़ाई थोप रहा है तो हम लड़ने के लिए भी तैयार हैं।उक्त बातें क्रमिक भूख हड़ताल स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही|माले जिला सचिव ने कहा कि उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी दोनों आलाअधिकारियों ने भूख हड़ताल स्थल पर पहुंच सवालों को हल कर आंदोलन समाप्त करने का वायदा किया था किंतु अपने ही किए गए वायदे से तहसील प्रशासन के आला अधिकारी पीछे हटे जो इस बात का प्रतीक है की प्रशासन सवालों को हल करने में हीला हवाली कर रहा है किंतु हम इस सवाल को छोड़ने को तैयार नहीं है इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगेसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा)की जिला काउंसिल सदस्य कामरेड लल्लन देवी ने कहा कि गणवा के इस आंदोलन को किसानों के पूरे देश में चल रहे आंदोलन से जोड़ते हुए 22 दिसंबर को चकिया तहसील मुख्यालय पर गांधी पार्क में महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा)के बैनर तले धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा|भूख हड़ताल के तेरहवें दिन भाकपा(माले)पार्टी सदस्य कामरेड मधुसूदन चौहान व उपदेश को अगले 24 घंटे के लिए शिव कुमार चौहान व प्रकाश चौहान ने माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया|भूख हड़ताल पर हुयी सभा को इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य रमेश चौहान,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजई राम, भाकपा(माले)ब्लॉक लीडिंग टीम सदस्य कामरेड विदेशी राम ने विचार व्यक्त किए तथा ममता चौहान,पूजा विश्वकर्मा, श्यामसुंदर चौहान,गुल्लू बनवासी,राम बचन राम,राजेंद्र बनवासी,श्यामसुंदर बनवासी,मल्लू बनवासी,कमलेश बनवासी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment