काम की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक का किया घेराव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 15, 2020

काम की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक का किया घेराव

           

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर  मंगलवार को काम नही मिलने से नाराज मनरेगा मजदूर यूनियन व आशा ट्रस्ट से जुड़े ग्राम पंचायत गौर के मजदूरों ने मनरेगा अंतर्गत काम की मांग को लेकर ब्लॉक का घेराव कर काम की मांग किये।मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनू पटेल ने बताया कि ग्रामीण मजदूर जब भी काम की मांग को लेकर गांव के रोजगार सेवक के यहां जाते है तो उनका कहना होता है कि हम किसका खेत खुदवाए लिहाजा मजदूरों के पास ब्लॉक घेरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही बचा है ।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े तमाम गांव के मजदूर काम की मांग को लेकर ब्लॉक पर आएंगे,काम नही मिलने पर बेरोजगारी भत्ता की मांग करेंगी। मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि कोरोना के कारण हुए लोक डाउन के समय की मजदूरी का भुगतान अभी तक नही हो पाया है जबकि मनरेगा कानून में भुगतान अधिकतम 15 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन आराजी लाइन विकास खंड के गांवों में अभियान चलाकर मजदूरों को काम दिलाने का प्रयास करेगी ।प्रदर्शन का नेतृत्व रेनू पटेल ने किया ।प्रदर्शन में श्रद्धा,रोहित,रीता,सावित्री,भगमानी,अजय,रोहित,अलीहसन,गुंजन,सरस्वती,अजीत वर्मा,बाले, सुरेश,दिलीप,अमरनाथ कुमार,शीला,किरण,चंदा,राधा,हिरावती आदि लोग शामिल हुए ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad