रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - शहावाबाद निरंकारी भवन के पास में जीटी रोड पर बृहस्पतिवार को सुबह में लगभग 8 बजे वाराणसी से मोहनसराय की तरफ जा रहे सवारी वाहन ऑटो के पीछे से स्विफ्ट कार के टक्कर मारने से सवारी भरी ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी,ऑटो सवार बीकापुर निवासी धरमू पटेल, चांदपुर निवासी राम अचल सिंह सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट से ऑटो में सवारी बैठा कर राजातालाब के लिए ऑटो शहावाबाद के पास पहुंचा। जिसके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ऑटो के पीछे जोरदार टक्कर मार कर डिवाइडर से टकरा गयी और मौके से कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टक्कर लगने से ऑटो जीटी रोड के किनारे गड्ढे में पलट गया। जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए बगल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

No comments:
Post a Comment