रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-मोहनसराय चौराहा पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड वाराणसी के निर्देशानुसार द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे से सायं काल 5 बजे तक एक दिवसीय उपभोक्ताओं हेतु शिकायत एवं निवारण कैम्प लगाया गया। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में मोहनसराय ,मिल्कीचक, कनेरी, बैरवन इत्यादि गांव के बिजली उपभोक्ताओं के कुल 127 लोगों का बिल संबंधी समस्या तथा 25 लोगों का मीटर से संबंधित समस्या, 15 लोगों के नए कनेक्शन संबंधित समस्या, तथा अन्य 15 विद्युत संबंधित समस्या प्राप्त हुए।कुल 189 लोगों के विभिन्न समस्याओं का समाधान कैम्प के माध्यम से तत्काल कराया गया। कैंप में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा कुल 15 लाख 22 हजार रुपया बिजली का बिल जमा किया गया।तथा बिजली उपभोक्ताओं के बिल संशोधन सहित विभिन्न प्रकार के शिकायतों का निस्तारण भी किया गया।इस कैंप में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता डीके त्यागी,अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल, अधिशासी अभियंता कमर्शियल पूर्वांचल विद्युत वितरण जे के त्यागी, सहायक अभियंता राजस्व एस के सिंह,अवर अभियंता नगेन्द्र सरोज,एस डी सी एम बहादुर,जे एम टी जयप्रकाश एवं राकेश सिंह, चंद्रमा पटेल सहित लाइन व बिलिंग स्टॉप गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment