तीन दिन जांच के बाद आयकर टीम ने कारोबारी को लौटाए पैसे व ज्वेलरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 12, 2020

तीन दिन जांच के बाद आयकर टीम ने कारोबारी को लौटाए पैसे व ज्वेलरी

रिपोर्ट-ए.आर यादव

चन्दौली पीडीडीयू नगर कैलाशपुरी स्थित प्रमुख उद्यमी विष्णुकांत अग्रवाल के आवास पर आयकर विभाग द्वारा चल रही 3 दिनों की छापेमारी के बाद अधिकारियों ने बरामद पैसे तथा ज्वेलरी कागजातों के मिलान के बाद सही पाये जाने पर लौटा दी है। बताया गया कि इस मामले पर उन्हें क्लीन चिट मिल गयी है। जिससे उद्यमी ने राहत की सांस ली । उन्होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अखबार में निकल रहे झूठी खबरों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। सूत्रों से ज्ञात खबर के आनुसार मध्य प्रदेश के सतना स्थित के. जे.एस ग्रुप सीमेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी व उससे जुड़े कुछ कारोबारियों के यहां 9 दिसंबर को आयकर विभाग ने एकसाथ छापेमारी की। इस क्रम में जनपद चन्दौली के सीमेंट कारोबारी विष्णु कांत अग्रवाल व  विक्रम चौधरी के रामनगर स्थित फैक्ट्री व कैलाशपुरी मुगलसराय स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई। इसमें आयकर विभाग ने दोनो स्थानों से मिले लगभग 60 लाख रुपए नगद व 40 लाख रुपए की ज्वैलरी अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। 3 दिन की जांच के दौरान नगदी व ज्वैलरी का हिसाब मिलान होने के बाद विभाग ने दोनों को कारोबारी के हवाले कर दिया। अन्य कागजातों की जांच अभी चल रही है। 

आयकर विभाग को लीड मिली थी कि के. जे.एस ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर सीमेंट व क्लींकर की नगद बिक्री की जा रही है। विभाग ने के. जे.एस ग्रुप के साथ साथ उससे जुड़े सभी कारोबारियों को अपने रडार पर ले लिया। इस ग्रुप से सीमेंट व कलिंकर  की बड़े पैमाने पर खरीदारी करने वाले कारोबारियों के इलाहाबाद, गोरखपुर, चन्दौली सहित १५ स्थानों पर छापेमारी की गई। 3 दिन तक चली जांच के बाद आयकर विभाग ने अभी अपनी तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इस सम्बन्ध में सीमेंट कारोबारी  विष्णु कांत अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग ने जांच के दौरान कब्जे में लिए गए नगदी, जेवरात, प्रॉपर्टी व कई कागजातों के विषय में पूछताछ की। के. जे.एस ग्रुप से खरीदे गए क्लिंकर के कागजात भी जांचें। जाँच के दौरान सभी कलिंकर ख़रीद का भुगतान बैंक द्वारा पाया गया ।नगदी व जेवरात और प्रॉपर्टी के सारे हिसाब क्लियर मिले। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने नगदी, जेवरात वापस लौटा दिए। जांच के दौरान विभाग को कहीं भी कोई अनियमता नहीं मिली है। विष्णु कांत अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी विभाग द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों का सहयोगात्मक भाव से जवाब दिया जाएगा ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad